पटना, बिहार: BPSC परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे मशहूर शिक्षक खान सर ने आयोग पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने दोबारा परीक्षा की मांग करते हुए कहा कि आयोग चाहे तो कठिन से कठिन परीक्षा ले, लेकिन निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना आवश्यक है।
खान सर ने कहा, “हम परीक्षा से भागने वाले नहीं हैं। हम बस यह कह रहे हैं कि परीक्षा में बच्चों वाले सवाल न पूछें। हमारे क्लास टेस्ट के सवाल भी इससे ज्यादा मुश्किल होते हैं। आयोग द्वारा सबूत और CCTV फुटेज छिपाना कई सवाल खड़े करता है। यह गंभीर जांच का विषय है।”
उन्होंने इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति तक ले जाने की बात कही। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “पहले देश की GDP गिरी, फिर बिहार में पुल गिरे और अब BPSC गिर गया।”
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन: देश ने खोया एक महान अर्थशास्त्री और नेता
खान सर के इस बयान के बाद प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ा है। अभ्यर्थी अब इस मुद्दे पर निष्पक्ष जांच और आयोग से उचित कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।