पटना डेस्क: बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाने वाले आशीष विद्यार्थी ने आज अपनी गर्लफ्रेंड रूपाली से शादी की है, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।कई हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और अधिक क्षेत्रीय फिल्मों में दिखाई देने वाले अभिनेता को रूपाली से प्यार हो गया था, जिसके बाद उन्होंने शादी रचाई है। यह उनकी दूसरी शादी है।
Uorfi Javed New Look: उर्फी ने पहनी पत्थरों से बनी बिकिनी, फैंस का चकराया सिर, देखिए विडियो
वहीं, इससे पहले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता गुजरे जमाने की अभिनेत्री शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी। विद्यार्थी की अब पत्नी रूपाली कोलकाता में एक अपस्केल फैशन स्टोर से जुड़ी हैं। परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में आशीष और रूपाली ने चुपचाप रजिस्ट्री मैरिज की। शादी दो संस्कृतियों का एक आदर्श मिश्रण थी। रूपाली असम की सफेद और सुनहरी मेखला चादर में खूबसूरत लग रही थीं, जबकि आशीष ने उन्हें केरल के मैचिंग मुंडू से नवाजा।
OMG: भारत की बहू बनी पाकिस्तानी दुल्हन, हैरान कर देगी शादी की ये कहानी
बता दें, अभिनेता ने अपनी शादी को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मेरे जीवन के इस पड़ाव पर, रूपाली से शादी करना एक असाधारण एहसास है। हमने सुबह कोर्ट मैरिज की, उसके बाद शाम को गेट-टुगेदर हुआ।” रूपाली से अपने रिश्ते और मुलाकात को लेकर अभिनेता ने कहा, ‘हम कुछ समय पहले मिले थे और इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया। लेकिन हम दोनों चाहते थे कि हमारी शादी एक छोटा पारिवारिक मामला हो।