बिभूतिपुर/ समस्तीपुर : नव वर्ष 2023 के शुभ अवसर पे महान समाज सेवी आदरणीय श्री विश्वनाथ चौधरी ( तूफान जी) के द्वारा समाज के नि:शहायो , गरीबों , वृद्ध जनों , विधवाओं और विकलांगों के बीच विगत 35 , 36 वर्षो से पुण्य कार्य के रूप में कंबल वितरण का कार्य करते आ रहे हैं . इसी करी में आज दिनांक 07 जनवरी 2023 ईसवी को श्री शिवाजी प्रसाद (राम विलास ) लोजपा प्रखण्ड अध्यक्ष के अध्यक्षता में चक बिदुलिया दुर्गा स्थान परिसर में ग्राम पंचायत राज खास टभका उत्तर , खास टभका दक्षिण , टभका , चोरा टभका , और गंगौली मंदा के सैकरो लाभार्थियों के बीच कम्बल वितरण का कार्यक्रम किए।
विश्वनाथ चौधरी उर्फ तूफ़ान जी के निर्देशन में कार्यक्रम का सफल संचालन मुखिया पति लालटून जी ने किया । कार्य क्रम में उपस्थित कर्पूरी विचार मंच के अध्यक्ष श्री राम बाबू राय , फूलो जादव , रमण महतो , सुबोध कु० पांडेय , ने अपने अपने कंबल वितरण कार्य क्रम पर विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन सुधीर मिस्र लोजपा (राम विलास) जिला उपाध्यक्ष ने किया ।