सीएम नीतीश कुमार पर एक बार सिर्फ पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जोरदार हमला बोला है, जिसके बाद जेडीयू ने भी जवाब दे दिया। आरसीपी सिंह मुगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के खंड बिहार पहुंचे. यहां पर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे उन्होंने नीतीश कुमार को डूबता हुआ जहाज बता दिया।
वहीं, मुंगेर से लगभग 40 किलोमीटर दूर हवेली खड़गपुर प्रखंड के खंड बिहार बेसिक स्कूल के मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अपने ‘बदलो बिहार’अभियान की शुरूआत की. दरअसल यहां पर उनका कार्यक्रम सुबह 11 बजे से ही था. लेकिन, रविवार को ही जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के समय को आगे बढ़ा दिया था। जिला प्रशासन का कहना था कि 11 बजे कार्यक्रम शुरू होने से स्कूल में पढ़ाई बाधित होगी। जिला प्रशासन के इस कदम के बाद कार्यक्रम का समय बदलकर स्कूल के बंद होने के बाद शाम चार बजे कर दिया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में लगभग एक हजार लोगों की मौजूदगी के बीच आरसीपी सिंह ने अपने ‘बदलो बिहार’ अभियान की शुरूआत की. इस दौरान आरसीपी सिंह ने कह कि राज्य की सरकार और जिला प्रशासन नहीं चाहती थी कि यह अभियान चले. इस कारण कार्यक्रम को रद्द करवाने के कई उपाय भी किए गए. लेकिन, सभी असफल हो गये. इस आरसीपी सिंह ने स्पष्ट किया कि हम किसी पार्टी के साथ जाएं या न जाएं, महागठबंधन के साथ तो नहीं जाएंगे. जब बिहार में एनडीए की सरकार थी, तब ऐसा नहीं होता था, आज देखिए कैसे कपड़फोड़ी हो रही है.