पश्चिम बंगाल के ममता बनर्जी के मंत्री अखिल गिरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके कारण टीएमसी नेता अखिल गिरि विवादों में घिर चुके है . जिसके बाद आज भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी नेता अखिल गिरि के खिलाफ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी देने के लिए नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं.
भाजपा सांसद ने कहा कि, टीएमसी नेता अखिल गिरि ने द्रौपदी मुर्मू जी को सिर्फ 11 नवंबर को ही नहीं बल्कि इससे पहले 27 अक्टूबर को भी उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का अपमान किया था और अभी तक ममता बनर्जी जो खुद एक महिला हैं फिर भी उन्होंने इस पर कोई बयान नहीं दिया है.और न ही कोई एक्शन लिया .
‘क्रिकेट के भगवान’ ने दिया टीम इंडिया को दिलासा, फैंस को नसीहत
वही भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि अगर ऐसा बयान यूपी का कोई नेता दिया होता तो ममता बनर्जी और उनके नेता कैंडल मार्च करते। ममता बनर्जी को इस पर बोलना चाहिए और उन्हें तुरंत अखिल गिरि को बर्खास्त करना चाहिए.