औरंगाबाद: देव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 73 वाँ जन्मदिन रविवार को उल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह कार्यक्रम भाजपा अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद सुशील कुमार सिंह, विधान पार्षद दिलीप सिंह सहित पार्टी के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाजसेवी मौजूद रहे। इस दौरान देव सूर्य मंदिर में प्रधानमंत्री के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना हेतु पूजा अर्चना कर हवन किया गया। जन्मदिन के शुभ अवसर पर केक काटकर एवं प्रधानमंत्री की तस्वीर पर तिलक लगाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई।
शेषनाथ सिंह बने पीरो बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
इस मौके पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली के द्वारका में बना कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि देश को समर्पित किया है। इस सेन्टर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मीटिंग कॉन्फ्रेंस, ट्रेड शो आदि के आयोजन के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएँ मिलेगी। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर एक नई योजना पीएम विश्वकर्मा लॉन्च की 13,000 करोड़ की लागत वाली इस योजना से पारंपरिक कार्यो से जुड़े कारीगरों और शिल्पकारों के 30 लाख परिवारों को मदद मिलेगी।