पटना डेस्क: सीएम नीतीश कुमार ने आज विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए दिल्ली में तेजस्वी यादव के साथ मिलकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज ऐतहासिक फैसला लिया गया है।
IPL Dream 11 2023: किसान के बेटे को आईपीएल ने बनाया करोड़पति! अकाउंट में अचानक आए 2 करोड़!
इसी के साथ राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके कहा कि पूरा विपक्ष बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में एकजुट होगा। लेकिन अब खबर आ रही कि बीजेपी ने सीएम नीतीश के घर में सेंध मारने की पूरी तैयारी कर ली है। बिहार के महागठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी गुरूवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे हैं।
हालांकि, अमित शाह से मुलाकात का कारण कुछ और बताया जा रहा है। मांझी की पार्टी की ओर से कहा जा रहा कि मांझी बिहार के महापुरूषों को भारत रत्न दिलाने की मांग करने के लिए अमित शाह से मिलेंगे। वे उन्हें ज्ञापन देकर मांग करेंगे कि दशरथ मांझी, कर्पूरी ठाकुर और श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देकर सम्मानित किया जाए।
Nora Fatehi: हॉट और बोल्ड लुक में नजर आईं डांसिंग क्वीन नोरा फतेही, क्लीवेज फ्लॉन्ट कर बढ़ाया पारा
एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोगों का कहना है कि यूं अचानक से मांझी को अमित शाह से मिलकर ज्ञापन देने की क्या जरूरत पड़ गई। सियासी गलियारे में पहले से ही इसकी चर्चा होती रही है कि जीतन राम मांझी बीजेपी के संपर्क में है। खुद नीतीश कुमार ने सार्वजनिक तौर पर ये कहा था कि भाजपा जीतन राम मांझी पर डोरे डाल रही है। अब जब मांझी अमित शाह से मिलने जा रहे हैं तो इन चर्चाओं को बल मिल रहा है। कई लोगों का कहना है कि इस मुलाकात के जरिए बीजेपी सीएम नीतीश कुमार के घर में सेंध मारने की पूरी तैयारी कर चुकी है।