भाजपा किसी एक जाति, धर्म के साथ नहीं, सभी को साथ लेकर बढ़ना चाहती है : सम्राट चौधरी

Share on facebook
Share on twitter
Share on telegram
Share on whatsapp

August 14, 2023

पटना, 14 अगस्त   भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को शहीद अकलू तुरहा का शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में तुरहा समाज के लोग भी पहुंचे थे। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि भाजपा किसी एक जाति, धर्म के साथ नहीं बल्कि सभी को साथ लेकर बढ़ना चाहती है।

उन्होंने इस मौके पर उपस्थित तुरहा समाज के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि तुरहा समाज आज भी मुख्यधारा से दूर है और इसे मुख्यधारा में लाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा आरक्षण को समर्थन दिया है। उन्होंने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 1990 से लेकर 2005 तक सरकार चली थी, लेकिन किसी भी वर्ग को आरक्षण नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 1952 में जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी संविधान सभा में थे तब जब दलितों, आदिवासियों को आरक्षण देने का सवाल उठा तब बतौर मंत्री मुखर्जी जी ने आरक्षण का समर्थन किया। इसके बाद कर्पूरी ठाकुर के साथ जनसंघ थी तब पिछड़े समाज को आरक्षण मिला। मंडल कमीशन के दौरान भी बी पी सिंह को भाजपा ने समर्थन दिया। इसके बाद जब अति पिछड़े समाज का बेटा नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तब सवर्ण जाति के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिया।

आयोजित प्रशिक्षण में वार्ड सदस्यों की रुचि नहीं दिखी,कुर्सियां रह गयी खाली।

श्री चौधरी ने कहा कि जो आज मुख्यधारा से दूर हैं उनके लिए प्रधानमंत्री जी ने रोहिणी आयोग का गठन किया है।

सुबोध तुरहा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने आगे कहा कि आज अकलू तुरहा जैसे कई शहीद ऐसे हैं जिनके विषय में लोग जान जानते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा किसी एक जाति, धर्म के साथ नहीं है बल्कि सभी को एक साथ लेकर बढ़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा 9 अगस्त से पूरे देश, प्रदेश में मेरा माटी, मेरा देश अभियान चला रही है, जिसके तहत भाजपा के कार्यकर्ता एक एक शहीद के घर जा रहे हैं और वहां से मिट्टी लेने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोई भी शहीद का घर नहीं बचेगा, जहां भाजपा के कार्यकर्ता नहीं पहुंचेंगे। उस मिट्टी कलश को देश के प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि आज के दौर में प्रधानमंत्री जी ने फिर से भारत छोड़ो अभियान की घोषणा की है, जिसमे भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण को भारत छोड़वाना है।

उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा, “मैं जला हुआ नहीं हूं, अमरदीप हूं। जो मिट गया वतन पर, वह शहीद हूं।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि शहीद अकलू तुरहा का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, यह समाज मुख्यधारा में आएगा। उन्होंने सभी तुरहा समाज के लोगों से सभी पोखरा पर एक शिलापट्ट लगाने की भी अपील की।

इस समारोह को संबोधित करते हुए विधानमंडल के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह जानना भी जरूरी है कि आखिर हम गुलाम कैसे हुए और इस दौरान हमारी सांस्कृतिक विरासतों को तबाह कैसे किया गया। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में कोई एक जाति और धर्म के लोगों ने भाग नहीं लिया, इस लड़ाई में सभी जाति और धर्म के लोगों ने भाग लिया और आज हम आजाद हैं।

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि देश को बांटने वालों को भी हमे याद रखना होगा।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए सुबोध तुरहा ने कहा कि यह समाज नरेंद्र मोदी में आस्था व्यक्त किया है। नरेंद्र मोदी जी ने समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों की चिंता की हैl बिहार पड़ोसी राज्यों से भी काफी संख्या में समाज के लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं l नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है इस भरोसे पर हम लोग कायम रहेंगे l

इस समारोह में पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव, सांसद रमा देवी, सांसद अजय निषाद, सांसद रामकृपाल यादव, विधायक पवन जायसवाल और प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू , ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री कैप्टन कमलेश साहनी,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवपूजन राम, मुकेश नंदन, प्रदेश कार्यालय मंत्री संजय निषाद, मोहन जायसवाल, डॉक्टर महेश चंद्र प्रसाद, मदन देव शाह, उमेश शाह, रामजी प्रसाद ,मधुमाला देवी सरपंच बबलू शाह, संदीप शर्मा भावना शर्मा ,अर्चना राय परशुराम ,राजेश्वर राज, विकास सैनी उपस्थित थे

देश-विदेश

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी

बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की

और पढें »

अप्रैल में बिहार को 22 कोच वाली नई अमृत भारत ट्रेन मिलेगी, जो इस रूट पर चलेगी।

बिहार को अप्रैल 2025 में 22 कोच वाली नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। संभावना है कि 14 अप्रैल से सहरसा और नई दिल्ली के बीच

और पढें »

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव: पटना से दिल्ली जा रही ट्रेन पर हमला, यात्रियों में हड़कंप

पटना से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव की घटना सामने आई है। यह घटना बिहार के बक्सर जिले के पास हुई, जब अज्ञात असामाजिक

और पढें »

बिहार: मोतिहारी में बेटे ने माता-पिता की हत्या की,सौतेली मां से थी नाराजगी |

बिहार के मोतिहारी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता और सौतेली मां की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से

और पढें »

रांची: आयुष्मान योजना में 1 करोड़ रुपये की हेराफेरी, अस्पताल के सीनियर अफसर पर केस दर्ज

रांची स्थित ऑर्किड मेडिकल सेंटर के सीनियर एग्जीक्यूटिव टीपीए, कामख्या दुबे, पर आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.10 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप लगा है। इस मामले में अस्पताल

और पढें »

खेल

CSK vs RCB लाइव: क्या 17 साल बाद चेन्नई में जीतेगी बेंगलुरु?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज, 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, जिसे चेपॉक स्टेडियम

और पढें »

श्रेयस अय्यर ने IPL में निस्वार्थ 97* रन की पारी से की शानदार शुरुआत, ROKO की राह पर अग्रसर… क्या टीम इंडिया को व्हाइट-बॉल क्रिकेट में नया सुपरस्टार मिल गया है?

श्रेयस अय्यर ने IPL में अपनी निस्वार्थ 97* रनों की पारी के साथ शानदार आगाज किया और यह दिखा दिया कि वह बड़े मंच पर दबाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन

और पढें »

युवा क्रिकेटर  के पिता ने बताया वर्ल्ड कप के बाद की प्लानिंग, औरंगाबाद आएंगे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज  ईशान किशन

औरंगाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के बहुचर्चित युवा क्रिकेटर ईशान किशन 2023 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण को खेलने के बाद बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर

और पढें »

इस खिलाड़ी ने इंडियन क्रिकेट टीम से खेलने के लिए छोड़ी 10 करोड़ की नौकरी, अब जय शाह नहीं दे रहे मौका

Cricket News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया की सबसे अमीर और ताकतवर बोर्ड है। जिसके चलते टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को खूब पैसा भी मिलता है। टीम इंडिया

और पढें »

Cricket: पिता फैक्ट्री में करते थे काम, मां सड़क किनारे लगाती थीं दुकान, अब बेटा बना भारतीय टीम का हिस्सा

Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने का हर युवक का सपना होता है। लेकिन, कुछ युवक ही ऐसे होते हैं, जो अपने इस सपने को पूरा कर पाते हैं।

और पढें »

वीडियो

वीडियो