समस्तीपुर: अपातजनिक फोटो वायरल करने के मामले में एमएलसी तरुण कुमार चौधरी और भाजपा के जिला अध्यक्षउपेन्द्र कुशवाहा ने दलसिंहसराय थाना में गलत फोटो वायरल करने वाले के उपर किया एफआईआर. बता दें कि बीती शनिवार से सोसल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा था जिसमे एक वक्ति शराब का सेवन करते दिख रहा है, जो बिल्कुल भाजपा के जिला अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा की फोटो लग रही थी. जब ये फोटो वायरल होता देख उपेंद्र कुशवाहा अपने पार्टी समर्थको के साथ मिल कर दलसिंहसराय थाना में आ पहुंचे और वायरल फोटो के बारे कहने लगे की मेरे तरह दिखने वाला व्यक्ति मै नही हू. कोई फोटो के साथ एडिटिंग कर मुझे बदनाम करने की साजिश रची हे. जिसके पुष्टि के लिए प्रशासन वायरल करने वाले को गिरफ्तार कर पूरा जानकारी ले नहि तो हमलोग दलसिंहसराय थाना पर धरने पर बैठ जाएंगे.(अपातजनिक फोटो वायरल करने)

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की