छपरा के मशरख में जहरीली शराब से लोगों की मौत हो गई है. वही भारतीय जनता पार्टी ने जहरीली शराब से हुई मृतको के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर पहले सदन में आवाज उठाया . जिसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने सड़क पर हंगामा शुरू किया है। बिहार विधान सभा परिसर में बीजेपी ने जमकर हंगामा किया। वही जहरीली शराब पीकर मारे लोगों के परिजनों को मुआवजे दिया जाय .
रोहतास : शराब जब्त वाहनों की होगी इस दिन नीलामी
वही पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा की निश्चित ही जहरीली शराब पिने से लोगो की मौत हुई है , उनके परिजन को मुआवजा देने की मांग को सदन में रखे और हमने कहा था की सदन से लेकर सड़क तक ये आवाज उठाई जाएगी. निष्ठुर सरकार को झुकाने के लिए प्रतिपक्ष अपनी भूमिका का निर्वहन करेगी . साथ ही उन्होंने कहा की जब 2016 में गोपालगंज में मुआवजा दिए तो फिर 2022 में छपरा में क्यू नही देंग।(मुआवजे की मांग को)