बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। उनके ऊपर निशाना साधा जा रहा कि वो औपचारिकता निभाने के लिए बिहार के सीएम पद पर कार्यरत हैं। जबकि सारा कार्यभार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव संभाल रहे हैं।
वहीं, देशभर में नेताओं से संवाद भी करेंगे। शनिवार को उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 100 सीटों पर ही सिमट जाएगी। उनके इसी बयान को लेकर रविवार को बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। रविशंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अब इंद्र कुमार गुजराल बनना चाहते हैं, वह नहीं देख रहे हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। उन्हें बस सिर्फ अपनी पड़ी है।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें भाव नहीं दे रही है। इसके बाद भी लालू जी के चक्कर में फंस गए हैं और रात में सपने देखने लगे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने बयान देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस साथ आ जाए तो बीजेपी को 100 सीटों पर रोका जा सकता है। कांग्रेस को साथ लाने के लिए नीतीश हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस उन्हें बिल्कुल भाव नहीं दे रही है, जिस वजह से वह परेशान हैं।