बिक्रमगंज : बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस को शुक्रवार को सुबह एक देसी एक नाली राइफल तथा 300 राउंड गोली के साथ एक व्यक्ति को दबोचने में मिली सफलता। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 17 नवंबर को भभुआ जिला अंतर्गत दुर्गावती थाना ने सोनू सिंह पिता रामजी सिंह गांव करहँसी थाना नटवार जिला रोहतास निवासी के कार से करीब 2200 राउंड गोली बरामद हुई थी।(देसी एक नाली राइफल)
Read also : सासाराम : लंबित म्यूटेशन की शिकायतों को जल्द निष्पादन करने को जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
जिसके उपरांत सोनू कुमार के निशानदेही पर दुर्गावती थाना एवं नटवार थाना के संयुक्त छापेमारी में सोनू सिंह के घर से अलमीरा में छिपाकर रखे गए 15 पैकेट में कुल 300 राउंड गोली 30.06 बोर तथा 1 देसी एक नाली राइफल बरामद किया गया । पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोनू कुमार वाराणसी निवासी निलेश कुमार के संपर्क में आकर यू0पी0 के शुभम से मिला। शुभम से मिलने के बाद सोनू कुमार हथियार ,कारतूस का आपूर्तिकर्ता बन गया। इस संबंध में नटवार थाना कांड संख्या -175/ 22 दर्ज किया गया है । छापेमारी अभियान में बिपिन बिहारी अवर निरीक्षक ,गुड़िया कुमारी अवर निरीक्षक ,सिपाही पुष्पा कुमारी, पंकज कुमार पासवान, हीरानंद कुमार, कुणाल कुमार शामिल थे।(देसी एक नाली राइफल)