औरंगाबाद: सब्जी बेचने बाजार गए एक किसान की बाइक अज्ञात चोरों ने शहर के पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित सब्जी मंडी से चोरी कर लिया। चोरी गई बजाज प्लैटिना बाइक जम्होर थाना क्षेत्र के महथू गांव निवासी किसान शशिभूषण मेहता की थी। मामले को लेकर उसने नगर थाना में आवेदन देकर बाइक चोरी का एफआईआर दर्ज कराया है।
सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरूआत
उसने पुलिस को बताया कि वह अपने खेत में सब्जी पैदा कर उसे बाजार में लाकर बेचने का काम करता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।