सुपौल जिले में पुलिस ने हाल ही में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी प्रकाश कुमार को दो साथियों अजय शेरगिल और राहुल सैनी के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार, कारतूस, नकद रुपये और मोबाइल बरामद किए गए हैं इसके अलावा, पुलिस ने राघोपुर थाना क्षेत्र के बेंगाईपट्टी गांव में 10 सितंबर को हुई डकैती की घटना का भी खुलासा किया है। इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से हथियार और लूटे गए सामान बरामद किए गए हैं पुलिस ने सभी अपराधियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.एसपी ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है