पटना डेस्क: बिहार के स्कूलों से आए दिन कोई न कोई बड़ी खबर सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल में दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हुई है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
OMG: बिहार में 60 साल के बुजुर्ग ने एफडी तोड़कर 19 साल की लड़की से की शादी!
एक रिपोर्ट के अनुसार कोरिया पंचायत स्कूल में हुआ इस शर्मनाक मामले को स्टूडेंट्स डरे-सहमे देखते रहे। हैरानी की बात यह है कि पहले टीचरों के बीच क्लास में फाइटिंग होती रही, फिर वे लड़ते-झगड़ते क्लास से बाहर आईं और मैदान में उठापटक चलती रही।
OMG: बिहार में 60 साल के बुजुर्ग ने एफडी तोड़कर 19 साल की लड़की से की शादी!
हालांकि, कहा जा रहा कि एक टीचर ने क्लास की खिड़कियां बंद करने को कहा था, लेकिन दूसरी ने ऐसा करने से रोका दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस अपशब्दों और फिर मारपीट में बदल गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता लातों-घूसों और चप्पलों से वे एक-दूसरे पर टूट पड़ीं। इस दौरान बच्चे डरकर क्लास से बाहर निकल गए। फिर वे ग्रिल वाली खिड़की से प्रधान अध्यापिका कांति कुमारी और टीचर अनीता कुमारी के बीच चल रही मारपीट देखते रहे। इस दौरान कुछ लड़के वीडियो बनाते रहे। टीचर उन्हें ऐसा करने से रोकती रहीं, लेकिन वे नहीं माने।
शादी में दुल्हन का हाई वोल्टेज ड्रामा, मांग पूरी ना होने पर दे डाली चेतावनी..
वहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कांति कुमारी क्लास से बाहर निकलने लगती हैं, टीचर हाथ में चप्पल लेकर उनके पीछे दौड़ती है। इसके साथ ही वो उन्हें चप्पलों से पीटने लगती है। इस लड़ाई में एक अन्य टीचर भी कूद पड़ती है। इसके बाद स्कूल से सटे मैदान में तीनों एक-दूसरे के साथ उठा-पटक करते दिखते हैं।


























