पटान:प्रदेश युवा अध्यक्ष राजेश यादव की अध्यक्षता में बिहार प्रदेश युवा राजद की राज्य कार्यकारिणी की बैठक।
पटाना मिलर हाई स्कूल मैदान पटना में, युवा चौपाल आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि युवा चौपाल का उद्घाटन बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे साथ हीं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी चौपाल में शिरकत करेंगे। आज की बैठक में राज्य में बदतर होती शिक्षा व्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई, राज्य की बिगड़ी विधि व्यवस्था के साथ हीं अन्य जनसमस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई। वक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री रहते हुए तेजस्वी यादव ने विभिन्न विभागों में जो तीन लाख से उपर बहाली की प्रक्रिया को अन्तिम चरण में पहुंचा दिया था, उस पर बहाली नहीं हो पा रही है। महागठबंधन सरकार के समय बहाली ने जो रफ्तार पकड़ी थी,
एनडीए की सरकार बनने के बाद उसमें काफी शिथिलता आ गई है। एनडीए सरकार में अब तक एक भी प्रतियोगी परीक्षा ऐसा नहीं हुआ जिसमें पेपर लीक और दूसरी तरफ की अनियमितता नहीं हुई हो। शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की स्थिति बद से बद्तर होती जा रही है। सत्ता द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने की वजह से बिहार में अपराधियों का तांडव दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। मुख्यमंत्री जी बिल्कुल चेतनाहीन लग रहे हैं। सत्ता और शासन पर अवकाश प्राप्त पदाधिकारी और भाजपा संपोषित कुछ नेताओं का कब्जा हो गया है।युवा राजद अध्यक्ष ने कहा कि होने वाले युवा चौपाल में बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री बनाने की कार्ययोजना पर गहन विचार किया जाएगा ।2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर राजद और महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत को सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि हर बदलाव की लड़ाई को युवाओं ने लड़ी है और सफलता पाई है।राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि एक मात्र राजद हीं ऐसी पार्टी है जिसका नेता युवा हैं।
BPSC परीक्षा विवाद: खान सर बोले- हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे,
बिहार का विकास तेजस्वी जी के नेतृत्व में संभव है। उनके पास बिहार को विकसित राज्य बनाने का लिए सकारात्मक दृष्टि और संकल्प के साथ हीं एक वैज्ञानिक रोड मैप है। पार्टी के मुख्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह ने कहा कि आज की स्थिति में युवा राजद की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। तेजस्वी जी के नेतृत्व में चल रहे बदलाव की मुहिम में युवा राजद के साथियों को नेतृत्वकारी भूमिका में आना होगा।बैठक में युवा राजद के प्रदेश पदाधिकारी एवं राज्य कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे