Bihar Weather: बिहार में मौसम पलटने वाला है। मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने और कुछ जगहों पर ओले गिरनेबिहार में सीएम नीतीश के तीन बड़े आलोचकों की बढ़ाई गई सुरक्षा, BJP ने JDU के लिए बनाया खास प्लान! का अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे तक इन इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को अभी फसलों की कटाई से बचने की सलाह दी है। बारिश और ओला वाले बादलों के बनने से अगले दो-तीन दिनों में असमय बढ़ी गर्मी से राज्यभर में राहत मिलेगी।
बिहार: दूल्हा टॉयलेट का बोलकर शादी के मंडप से भागा, मनाया तो कुएं में लगा दी छलांग
एक रिपोर्ट के अनुसार भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। गुरुवार को इन पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट है, जबकि शुक्रवार के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यानी शुक्रवार को इसकी तीव्रता और प्रभाव में बढ़ोतरी के आसार हैं। मौसमविदों के अनुसार 13 जिलों में इसका असर ज्यादा दिखेगा। हालांकि तापमान में गिरावट राज्य भर में देखी जाएगी।
Bihar Weather: इन जिलों में होगी बारिश
बता दें, पटना में आंशिक बादलों के आने-जाने और मेघ गर्जन की स्थिति बनी रहेगी। इससे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावों से वायुमंडल में ओला और मेघ गर्जन की परिस्थितियां बनी है। साथ ही सूबे से दो दो ट्रफ लाइन गुजर रही है। इससे वातावरणीय परिस्थितियों में बदलाव के आसार हैं।