Bihar Weather Report: केरल में मानूसन ने एक हफ्ते की लेट-लतीफी के बाद आखिरकार 8 जून, 2023 यानी गुरुवार को दस्तक दे ही दी है। हालांकि, आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान में यह कहा जा रहा था कि अरब सागर में ‘बिपरजॉय’ नामक चक्रवात का गंभीर चक्रवातीय तूफान में तब्दील होने का असर मानसून पर भी दिखाई देगा और केरल में मानसून आने के बाद शुरुआत में मामूली बारिश होगी।
गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को बिहार बुलाकर मंदिर में रचाई शादी, फिर का’ट दिया प्राइवेट पार्ट
वहीं, आईएमडी ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अपने सामान्य समय से एक सप्ताह के देर के बाद गुरुवार को भारत में दस्तक दे दी है। उसने एक बयान में कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून गुरुवार यानी आठ जून को केरल पहुंच गया है। इसके साथ ही, अब बिहार-झारखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भी जल्द ही झमाझम बारिश होने के आसार हैं।
Bihar Weather Report: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मानसून दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों और मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों तथा समूचे लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल के अधिकतर क्षेत्र, दक्षिण तमिलनाडु के अधिकतर हिस्सों, कोमोरिन क्षेत्र के शेष हिस्सों, मन्नार की खाड़ी और दक्षिण पश्चिम, मध्य एवं उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों की ओर बढ़ रहा है।
7 फेरों के बाद पिता ने दामाद के सामने रखी अजीबोगरीब शर्ते, कहा: मेरी बेटी कभी संबंध नहीं बनाएगी..
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 150 वर्षों में केरल में मॉनसून की शुरुआत की तारीख भिन्न रही है। वर्ष 1918 में केरल में मानसून समय से काफी पहले 11 मई को और 1972 में सबसे देरी से 18 जून को आया था। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पिछले साल 2022 को 29 मई, 2021 में तीन जून, 2020 में एक जून, 2019 में आठ जून और 2018 में 29 मई को केरल पहुंचा था।