Bihar Weather: बिहार में कुछ दिनों पहले तक मौसम काफी बदल चुका था। दिन में धूप होती थी और रात में तेज बारिश होती थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार बिहार में कड़ाके की गर्मी पड़ रही है। परंतु मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर बिहार में मौसम करवट लेने वाला है। जिसके बाद राज्य के कई इलाकों में बिजली कड़केगी और मेघ बरसेंगे।
दरअसल, अगले दो दिनों में हवा भी सामान्य से तेज बहेगी। खराब मौसम की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने दो दिनों का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 30 मार्च से 1 अप्रैलSahara India Pariwar: सहारा इंडिया निवेशकों के लिए खुशखबरी, जल्द लोगों को पैसा मिलेगा वापस! के बीच बिहार के अधिकतर इलाकों में आंधी-तूफान के साथ-साथ ओलावृष्टि, बादल गरजने और बारिश की भरपूर संभावना है, इन दो दिनों के दौरान जहां हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रतिघंटे रहने की संभावना है।
Bihar Weather: जानिए मौसम विभाग की चेतावनी
इस दौरान मौसम विभाग का सुझाव है कि आम लोग घरों के भीतर ही रहें। बाहर कम निकलें। इस दौरान एहतियात बरतना बहुत जरूरी है। मौसम विभाग की ओर से लोगों को खास तौर से सावधानी बरतने की अपील की है, खराब मौसम के दौरान घरों से बाहर निकलने से परहेज करना ही बेहतर रहेगा। लोगों को यथासंभव सावधानी बरतने की जरुरत है।
हालांकि, बिहार के किसानों से आग्रह है कि तैयार हो चुके फसल की तुरंत कटाई कर लें, अनाज को सुरक्षित स्थान पर भंडारण के लिए एकत्र कर लें। अनाज खुले में नहीं छोड़े और अगर अनाज को बाहर रखा गया है, तो उसे ढकने की उपयुक्त व्यवस्था कर लें।