पटना डेस्क: एक नवविवाहित महिला ने कथित तौर पर अपने पति पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। दुल्हन ने सुहागरात और हनीमून के दौरान जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने और मारपीट करने का केस दर्ज कराया है।
IPL Dream 11: बिहार के नाई ने आईपीएल ड्रीम 11 में पैसा लगाकर जीता एक करोड़ रूपये!
महिला ने सुहागरात वाले दिन जबर्दस्ती उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने पति का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं, महिला ने जब पति की करतूत के बारे में अपनी सास को बताया तो उसने भी अपने बेटे का पक्ष लिया और कहा कि वो कनाडा से आया है और वहां पर यह सब आम बात है।
पति रोते हुए पहुंचा थाने, कहा- मेरी पत्नी ने मुझे बिना बताए कर ली दूसरी शादी
वही उसने आगे कहा कि, शादी के कुछ दिन बद वो लोग हनीमून के लिए विदेश चले गए। वहां पर भी उसके पति ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए व पत्नी को नशे की गोलियां देकर उसके साथ गंदी हरकतें करने लगा। पति की इन हरकतों से परेशान वह महिला यह सब बातें किसी को बता भी नहीं पा रही थी और ज्यादा परेशान होने पर पति व सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया।