Bihar Today Weather: बिहार का मौसम सुहाना हो चुका है। यहां वेदर डिस्टरबेंस यानि पश्चिमी विक्षोभ के चलते जिले में दिन और रात के तापमान में गिरावट आयी है। बीते पांच दिनों से तापमान की तुलना करें तो 5 से 7 डिग्री तक गिरावट आयी है, जो रिकॉर्ड है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भी मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। इस दौरान बादल छाए रहेंगे।रविवार को न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री रहा। गर्मी से थोड़ी राहत है, इस सप्ताह के अंत ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
एक रिपोर्ट के अनुसार रात में हवा चलने से मौसम सुहाना बना रहा। मौसम में चल रहे उतार चढ़ाव का असर रात और दिन के तापमान पर पड़ रहा है। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी। बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पटना में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है। अगले पांच दिनों तक हीट वेब जैसे कोई हालात नहीं है। लोगों को लू से राहत मिल चुकी है। यहां अधिकतम पारा 44 डिग्री तक पहुंच चुका था. जो, अब 39 डिग्री तक पहुंच गया है।
Bihar Today Weather: इन जिलों में होगी बारिश
बता दें, गया जिले का तापमान 32 डिग्री तक पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा पारा सीवान के जीरादेई में 39 डिग्री मापा गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान कुछ जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान है। बक्सर, गया और नालंदा में रविवार को बारिश हुई है। जबकि, जमुई, मधुबनी, सीतामढ़ी में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, सीवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, औरंगाबाद, सारण और भोजपुर में बारिश की संभावना है।