पटना डेस्क: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला कॉन्स्टेबल ने महिला और पुरुष की शादी थाने में करवाई है। बुनियादगंज थाने की पुलिस ने सोमवार की दोपहर दो बच्चों की मां (विधवा) की उसके प्रेमी के साथ थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में भगवान को साक्षी मानते हुए शादी करवा दी।
गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को बिहार बुलाकर मंदिर में रचाई शादी, फिर का’ट दिया प्राइवेट पार्ट
इस दौरान महिला कांस्टेबल ने वैवाहिक गीत गाकर शादी को यादगार बनाया और भगवान शंकर को साक्षी मानते हुए वर-वधू ने एक-दूसरे को माला पहनाया और सिंदूरदान की रस्म अदा कर नयी जिंदगी जीने की शपथ ली.
वही प्रशासन ने नव दंपति को आशीर्वाद देते हुए मिठाईयां बांटीं. गौरतलब है कि बुनियादगंज थाना क्षेत्र एक मुहल्ले की रहने वाली 24 वर्षीय रश्मि देवी नमक महिला के पति की कुछ साल पहले मौत हो गयी थी. हालांकि महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. उधर विधवा महिला मानपुर तांती दुर्गास्थान समीप रहने वाले 24 वर्षीय उमेश रविदास के साथ प्रेम करती थी.
लेकिन, प्रेमी महिला से शादी करने के बाद उसके दो छोटे-छोटे बच्चों को रखने से इन्कार कर रहा था. इधर महिला रश्मि ने स्थानीय थाने को आवेदन देकर पूरे मामले से अवगत कराया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया दोनों प्रेमी-प्रेमिका इस शादी से काफी खुश नजर आये. उन्होंने प्रशासनिक एवं सामाजिक स्तर पर एक नयी मिसाल कायम की.