पटना डेस्क: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है। एक के बाद एक ऐसी घटनाएं सामने आ रही है, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। आम तो आम अब तो खास लोगों के रिश्तेदारों को भी अपराधियों ने निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इस क्रम में नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र से बीते 1 जून से रहस्यमय ढंग से लापता हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल कुमार के रिश्तेदार आकर्ष कुमार का शव बरामद कर लिया है।
गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को बिहार बुलाकर मंदिर में रचाई शादी, फिर का’ट दिया प्राइवेट पार्ट
एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सड़ी गली अवस्था में तार से लपटे आकर्ष कुमार का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।मृतक के पूरे शरीर पर तार लपेटा गया है, साथ ही उसका पेट भी फटा है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों द्वारा उसकी हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया होगा।
वहीं, बताया जाता है कि हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल कुमार के साले अंजन कुमार का 22 वर्षीय पुत्र आकर्ष कुमार बीते 1 जून को अपने एक दोस्त के साथ नालंदा से पटना आया और उसके बाद वह वापस अपने घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी उसका कुछ भी अता पता नहीं चलने पर हार थक कर परिजनों ने स्थानीय बिहार थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।
बिहार में शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने करवाई पति की हत्या, वजह कर देगी हैरान
इस घटना के 4 दिन बाद बिहार पुलिस ने आकर्ष के दोस्त को हिरासत में लेकर जब उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि आकर्ष ने जेपी सेतु से गंगा में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी. शव बरामदगी को लेकर नालंदा पुलिस ने पटना पुलिस से संपर्क साधा और आखिरकार एसडीआरएफ की मदद से पुलिस टीम ने आकर्ष कुमार का शव बरामद कर लिया. मौके पर मौजूद हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल कुमार ने हत्या की बात दोहराते हुए नालंदा पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है।