पटना डेस्क: बिहार से आज एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां राज्य में तो लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अब अपराधी जेल में रहकर भी अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है, जहां जेल में बंद अपराधी ने मोबाइल से अपना साम्राज्य चलाना शुरु कर दिया है। उसने बेऊर जेल से रंगदारी मांगी है।
UPSC: टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना IAS ऑफिसर, पढ़िए गरीबी से निकले युवक की कहानी
एक रिपोर्ट के अनुसार जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी ने BJP नेता बिनोद कुमार सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी है। जिसे लेकर सोनपुर थाना में केस दर्ज किया गया है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। अभी तक इस मामले में बीजेपी नेता ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है।
हालांकि, पुलिस अपनी तरफ से पूरी छानबीन कर रही है कि आखिरकार अपराधी के पास मोबाइल फोन आया कैसे? वह जेल में बंद रहकर रंगदारी कैसे मांगने की कोशिश कर रहा हैं।