पटना डेस्क: बिहार से प्रेम-प्रसंग का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां युवक तमिलनाडु में युवती के साथ कुछ दिनों तक रहने के बाद गायब हो गया, जिसे ढूंढती हुई लड़की उसके गांव पहुंच गई। जिसके बाद दोनों की शादी करा दी गई है।
शादी के मंडप से दो बार लौटी दुल्हन, आखिरकर अंत में टूट गया रिश्ता!
दरअसल, प्रेम प्रसंग की शुरुआत तमिलनाडु में हुई थी, जहां उड़ीसा की लड़की से सीतामढ़ी के युवक को प्यार हो गया। 2 साल तक दोनों एक दूसरे से प्यार करते रहे. लेकिन एक दिन अचानक लड़का अपनी प्रेमिका को छोड़कर सीतामढ़ी भाग आया। इसी बीच लड़के की शादी भी तय कर दी गई, लेकिन तभी उसकी प्रेमिका की एंट्री हो गई। लड़की तमिलनाडु से भाग कर अपनी मोहब्बत को पाने के लिए सीतामढ़ी के सोनबरसा पहुंच गई।
वहीं, लड़की का नाम मीनू है जो उड़ीसा की निवासी है और युवक का नाम लालबाबू राय है, जो सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के मढिया का निवासी है। दोनों तमिलनाडु में सिलाई का काम करते थे. वही दोनों को इश्क हो गया लेकिन 2 साल अफेयर चलने के बाद लालबाबू राय प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए सीतामढ़ी लौट आया। लेकिन 30 वर्षीय मीनू को अपने मोहब्बत को पाने की चाहत थी और वह तमिलनाडु से भागकर सीतामढ़ी पहुंच गई।
फिर मीनू ने अपने प्रेमी को ढूंढ ही ली और उससे शादी भी रचा ली. फिलहाल दोनों की शादी करा दी गई है. बताया जाता है कि युवक अपनी प्रेमिका को छोड़कर पांच बार भागा था. लेकिन आखिरकार मीनू ने अपने प्रेमी को पा लिया और उससे शादी रचा ली.