पटना डेस्क: बिहार में एक लड़की ने महिला थाने में अपने प्रेमी दारोगा के साथ शादी रचाई. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दूल्हा और दुल्हन को सजाया. डॉ.भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और शादी के बंधन में बंध गए।
बिहार में ग्रामीणों ने प्रेमी-युगल को किया गांव से बाहर, फिर दोनों के बीच पंचायत में ही हो गई लड़ाई
दरअसल, दोनों के बीच कुछ साल पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. जब प्रेमी की नौकरी लग थी, उसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया था. इसके बाद प्रेमिका ने पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटे. तमाम कोशिशों के बाद प्रेमी मान गया और अब दोनों ने शादी कर ली।
शादी के मंडप में लाल जोड़े में सजी दुल्हन दूल्हे का करती रही इंतजार, नहीं आई बारात
वहीं, भागलपुर के महिला थाने में भागलपुर एकचारी टपुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज कुमार उर्फ गौरव वर्तमान में मुजफ्फरपुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर हैं. चार साल पहले वंदना कुमारी और मनोज को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए. इसी बीच मनोज की नौकरी लग गई. इसके बाद मनोज ने वंदना से शादी करने से इनकार कर दिया।