पटना डेस्क: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग संभाला है। इस विभाग की जिम्मेदारी संभालते ही वह लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था में परिवर्तन करने के मूड में नजर आते हैं।
UPSC: टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना IAS ऑफिसर, पढ़िए गरीबी से निकले युवक की कहानी
एक रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी यादव ने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ पिछले दिनों एक बैठक किया था। जिसके बाद उन्होंने यह निर्देश जारी किया कि, अब राज्य में मिशन -60 के बाद राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की चिकित्सकीय व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए मिशन परिवर्तन चलेगा। मिशन परिवर्तन के तहत 60 दिनों के अंदर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकीय व्यवस्था को दुरूस्त करना होगा।
तीन बच्चों की मां ने थाने में 21 साल के युवक से रचाई शादी, पुलिसवाले बने बाराती
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल को परफॉर्मेंस रिपोर्ट देनी होगी। जिससे पता चले कि अस्पताल में कितना काम हो रहा है। काम में किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। कहीं से भी शिकायत मिलने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा कि सदर अस्पतालों में जिसकी चीज की कमी है, उसकी एक रिपोर्ट बनाई जाए और स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जाए ताकि उस पर तुरंत काम हो सके।
Caste Census: हाई कोर्ट के आदेश के बाद बिहार में जातिगत गणना पर छिड़ी सियासी जंग, जानिए अब क्या हुआ
बता दें, स्वास्थ मंत्री ने कहा कि, मुझे 60 दिन में सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में विजिबल इंप्रूवमेंट दिखना चाहिए। अस्पतालों में सर्जरी और ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़नी चाहिए। डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ समय ड्यूटी पर तैनात रहें और उनमें अनुशासन हो। इसके साथ ही मरीजों को 24 घंटे रेडियोलॉजिकल की सुविधा मिलनी चाहिए।