Bihar Teacher Salary: बिहार में शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है,जिससे उन्हें बहुत बड़ी राहत मिल सकती है। बिहार सरकार ने शिक्षकों का नया वेतनमान तय दिया है। काफी दिनों से इसको लेकर शिक्षक अभ्यर्थी उम्मीद लगाए बैठे हैं।
प्रेमि के घर दुल्हन के जोड़े में पहुंची प्रेमिका, हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच हुई शादी
सरकार ने शुक्रवार को बिहार सरकार राज्य में नए नियम के तहत शिक्षक बनने वालों के लिए अलग अलगIAS Success Story: गांव की पहली पढ़ी-लिखी लड़की, ससुराल में हुई पिटाई तो बन गई आईएएस अफसर स्लैब में वेतन निर्धारण कर दिया. शिक्षा विभाग की ओर से भी इसपर आज मुहर लगा दी है।
UPSC: टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना IAS ऑफिसर, पढ़िए गरीबी से निकले युवक की कहानी
वहीं, इसके साथ ही शिक्षकों की सैलरी का स्लैब तय कर दिया है. इसके लिए स्लैब को चार श्रेणी में बांटा गया है. जिसमें सबसे कम वेतन 25 हजार और सबसे ज्यादा 32 हजार रुपए तय किए गए हैं।
Bihar Teacher Salary: देखिए स्लैब
वर्ग 1- 5वीं के टीचरों को 25 हजार मासिक
Bihar Business Idea: बिहार में ऐसे करें बिजनेस, घर बैठे हर महीने 60-80 हजार रुपये कमाएं!
वर्ग 6- 8वीं के टीचरों को 28 हजार मासिक
वर्ग 9- 10वीं के टीचरों को 31 हजार मासिक
वर्ग 11- 12वी को 32 हजार रुपया
सरकार के इस फैसले के बाद शिक्षकों की क्या प्रतिक्रिया होती है, यह देखने वाली बात है। क्योंकि शिक्षक पिछले काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे। इसके अलावा पिछले दिनों से सीएम नीतीश कुमार ने यह भी ऐलान किया था कि वह जल्द शिक्षा विभाग में बड़ी बहाली का ऐलान करेंगे।