बिहार शिक्षक भर्ती: बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया था कि जल्द बिहार में नौकरी की बहार आएगी और जो भी शिक्षक इंतजार कर रहे हैं, उन्हें खुशखबरी मिलने वाली है और अब यह सपना सच होते हुए दिखाई दे रहा है।
चार बच्चों के पिता पर चढ़ा प्यार का खुमार, ट्रांसजेंडर से रचाई शादी!
राज्य सरकार के द्वारा इस दिशा में कदम उठाते हुए शिक्षकों का नया वेतनमान तय (salary slab of teachers in Bihar is fixed ) कर दिया गया। बिहार के सभी जिलों से रिक्त पदों की सूची भी मांग ली गयी है. ऐसे में समझा जा रहा है कि राज्य सरकार के द्वारा नयी नियमावली के तहत शिक्षकों की भर्ती का ब्लूप्रिंट लगभग तैयार हो गया है. इस बार सरकार शिक्षकों का नियोजन नहीं, बल्कि, स्थाली नियुक्ति राज्यकर्मी के रुप में करने वाली है. इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) विज्ञापन निकालने की तैयारी कर रहा है.
IAS Success Story: गांव की पहली पढ़ी-लिखी लड़की, ससुराल में हुई पिटाई तो बन गई आईएएस अफसर
बता दें, बिहार में शिक्षक नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. सूत्रों के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा जून के पहले सप्ताह में बहाली के लिए आवेदन मांगी जा सकती है. इस संबंध में शिक्षा विभाग मई के पहले सप्ताह में रिक्तियों की सूची आयोग को भेज देगा. इसके बाद, बीपीएससी नियुक्ति के लिए एक कैलेंडर जारी करेगी. इसमें आवेदन की तिथि से लेकर संभावित परीक्षा की तिथि तक लिखी होगी. बताया जा रहा है कि पद के मानकों के अनुरुप कुछ बदलाव भी किया जा रहा है.