पटना डेस्क: बिहार से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार कर दिया। इसके अलावा उसने अपनी भाभी पर भी जानलेवा हमला किया है। जिसके बाद दोनों दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला बिहार के भोजपुर जिले का है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव की है। गंभीर रूप से घायल बड़े भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर है। इस घटना के बारे में आसपास के लोगों का कहना है कि घरेलू विवाद के कारण छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी पर जानलेवा हमला किया है।
दरअसल बड़ा भाई अपने छोटे भाई के शराब पीने और नशा करने की हरकतों से काफी परेशान था। जिस वजह से वह अपनी पत्नी को लेकर अलग घर में रहता था। गलत लत के कारण बड़े भाई की पत्नी भी अपने देवर से बात नहीं करती थी। जिस वजह से छोटा भाई काफी नाराज रहता था। इसी बीच में झगड़ा करने के लिए छोटा भाई अपने बड़े भाई के घर पहुंच गया। उसने भाभी के साथ लड़ाई शुरू कर दी। लड़ाई करते करते उसने भाभी पर चाकू से वार कर दिया। जिसे देखकर बड़ा भाई वहां पहुंचा और उसने अपने छोटे भाई को रोकने की कोशिश की। लेकिन छोटे भाई ने गुस्से में आकर अपने बड़े भाई के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया।
बिहार: शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन के बीच चले जमकर लात और घूसे, कई लोग घायल!
वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उधर, घायल पति-पत्नी को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। परिवार की शिकायत के बाद अब पुलिस छोटे भाई की तलाश कर रही है।