Bihar Road Projects: बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है, जहां जल्द बिहार वासियों को सिक्स लेन सड़क की सौगात मिलने वाली है। कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन गंगापुर और जेपी गंगा पथ के बचे हिस्से का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश नीतीश कुमार ने दिया हैं।
बिहार: 11 साल की बच्ची से दो बच्चों के पिता ने की शादी, चौंका देगी ये घटना
एक रिपोर्ट के अनुसार निर्माणाधीन कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन गंगा पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। सीएम नीतीश जेपी गंगा पथ हमलोग बनवा रहे हैं। इसी साल इसका निर्माण पूरा हो जायेगा। हमलोग चाहते हैं कि इस साल के अंत या फिर अगले साल के शुरुआती एक-दो महीने में कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्सलेन गंगा पुल का निर्माण पूर्ण हो जाए।नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि इन सबकी चिंता आपलोग मत कीजिए।
Bihar Road Projects: देखिए डिटेल्स
बता दें, मुख्यमंत्री ने कहा कि बीच में कोरोना के कारण कच्ची दरगाह-बिदुपुर के निर्माण में दिक्कत हुई। निर्माण कार्य पूरा होने से लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री जेपी गंगा पथ होते हुए गायघाट पहुंचे और वहां कराये जा रहे निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री कच्ची दरगाह पहुंचे और गंगा नदी पर निर्माणाधीन कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन ग्रीन फिल्ड पुल परियोजना के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
UPSC: टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना IAS ऑफिसर, पढ़िए गरीबी से निकले युवक की कहानी
वहीं, उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की संपर्कता और बेहतर करने के लिए कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्सलेन गंगा पुल का निर्माण कराया जा रहा है। राजधानी के पूर्वी हिस्से के लोगों का आवागमन सुगम बनाने के लिए जेपी गंगा पथ से इसे जोड़ा जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि इस परियोजना को जल्द से जल्द पूर्ण करें। इसको लेकर सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। गंगा नदी पर इस पुल के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी।