Bihar Politics : बिहार में हर साल की तरह इस बार भी लालू प्रसाद यादव की तरफ से उनके आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। और खबरों की मानें तो इस इफ्तार पार्टी में बिहार के कई बड़े दिग्गज नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है, जिसमें चिराग पासवान का भी नाम शामिल है।
वहीं, कहा तो यह भी जा रहा कि आज चिराग पासवान इस पार्टी में शामिल भी होने वाले हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के तरफ से यह बताया गया है कि, उनके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज शाम 6:00 बजे राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित दावत ए इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान शामिल होंगे।
Bihar Politics: CM Nitish Kumar को होगी दिक्कत
बता दें, इस पार्टी का आयोजन खुद तेजस्वी यादव कर रहे हैं। जिसमें उनका साथ उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव और बड़ी बहन मिसा भारती दे रही हैं। इस दावत – ए- इफ्तार में बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हिस्सा लेंगे। इससे पहले शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने भी इफ्तार का आयोजन किया गया उसमें भी चिराग पासवान को निमंत्रण दिया गया था लेकिन उन्होंने इससे दूरी बना ली थी।
Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर ने ब्लैक ड्रेस में दिखाया हॉट अवतार, फैंस ने बताया ‘सस्ती Kylie Jenner’
हालांकि, इस इफ्तार पार्टी में सभी का ध्यान चिराग पासवान और सीएम नीतीश कुमार पर रहने वाला है। क्योंकि यह बात सभी जानते हैं कि इन दोनों नेताओं के बीच आपस में कोई तालमेल नहीं है, जिस वजह से लोगों का कहना है कि चिराग पासवान तेजस्वी यादव से दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं और इससे सीएम नीतीश को जरूर दिक्कत हो सकती हैं