Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से पूर्व विपक्षी एकता को एकजुट करने का काम करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत आज उन्होंने दिल्ली में राहुल गांधी समेत कई लोगों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। लेकिन अब सीएम नीतीश कुमार के इस मुहिम पर चिराग पासवान ने हमला बोला है और इसे व्यर्थ बताया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान का कहना है कि विपक्षी एकता अपने आप में बड़ा भ्रम है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एक तो विपक्षी एकता होगा ही नहीं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विपक्षी एकता हो पाना असंभव है। चिराग पासवान ने कहा कि इससे पहले भी वर्ष 2014 और 2019 में इसके प्रयास किए गए थे और अब फिर 2024 के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष में नीतीश कुमार से कई बड़े नेता हैं और कई बड़े दल हैं। ऐसे में कोई क्यों 40 विधायकों वाली पार्टी के नेता को अपना नेता मानेगा?
IPL Dream 11 2023: किसान के बेटे को आईपीएल ने बनाया करोड़पति! अकाउंट में अचानक आए 2 करोड़!
इसी के साथ मीडिया से बात करते हुए चिराग ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर वे किस मॉडल को लेकर जाएंगे? पटना में उनके बगल में सैकड़ों झोपड़ियां जल गई हैं, उसे देखने की इन्हें फुर्सत नहीं और पीएम बनने की महत्वकांक्षा में दिल्ली पहुंच गए। लोजपा (रामविलास) के नेता ने कहा कि नीतीश के लिए महात्वाकांक्षा के अलावा बिहार और बिहारी से कुछ लेना देना नहीं है। इसके साथ ही चिराग से जब उनके और बीजेपी के गठबंधन के बारे में सवाल किया गया तो इस पर चिराग का साफ कहना था कि यह चुनाव के दौरान ही पता चलेगा कि वह किस पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले हैं।