Bihar Niyojit Shikshak: बिहार के चार लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों को आज सीएम नीतीश कुमार ने तगड़ा झटका दे दिया है। जिसके बाद अब शिक्षकों के बीच सरकार को लेकर भारी नाराजगी भी देखी जा रही है। सीएम नीतीश ने ऐलान किया कि नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा और वेतन भरता नहीं मिलने वाला है।
IPL Dream 11 Lottery: ललित नैनवाल की लगी बंपर लॉटरी, IPL Dream11 में जीते 2 करोड़ रुपये
एक रिपोर्ट के अनुसार राज्यकर्मी सिर्फ वैसे शिक्षक होंगे जो नयी बहाली के जरिये आए होंगे। वैसे पुराने वाले शिक्षक अपनी जगह पर बने रहेंगे। वे पंचायती राज और नगर निकाय के कर्मचारी बने रहेंगे औऱ राज्य सरकार उऩ्हें पैसा देती रहेगी। पिछले दिनों राज्य सरकार ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नयी नियमावली बनायी है। जिसके अनुसार अब एक आयोग के जरिये बिहार में शिक्षकों की बहाली होगी।
Bihar Niyojit Shikshak: जानिए सीएम का फैसला
वहीं, नव नियुक्ति शिक्षक राज्यकर्मी होंगे और उन्हें उसी मुताबिक वेतन-भत्ता और सुविधायें मिलेंगी। कैबिनेट से नियमावली पास होने के बाद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा था कि पहले से नियुक्त शिक्षकों को भी राज्यकर्मी बनने का मौका मिलेगा। वे भी बीपीएससी की परीक्षा पास कर राज्यकर्मी बन पायेंगे। नियमावली में नियोजित शिक्षकों को लेकर कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं किया गया है, उसमें कहा गया है कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया का निर्धारण करेगी।
बिहार की दुल्हन और राजस्थान के दूल्हे ने थाने में रचाई शादी, जानिए पूरा मामला
आज सीएम नीतीश कुमार ने साफ किया कि नई नियुक्ति वाले शिक्षक ही राज्यकर्मी होंगे औऱ उन्हें ही वेतन, भत्ता, के साथ साथ ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी। अपनी पार्टी जेडीयू के एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा”अब हमने तय कर दिया है, हम सब लोगों ने मिल कर के, सात पार्टी की सरकार है।हम सब लोगों ने तय कर दिया है कि आगे जो बहाली करेंगे फिर सरकारी बहाली कर देंगे। आपको मालूम ही होगा कि, दो लाख से भी बहुत ज्यादा बहाली होने वाली है। इसी साल सब करने वाले हैं, जितने लोग पहले से हैं उनको भी हम रहने देंगे, न सिर्फ रहने देंगे… उनकी भी आमदनी बढ़ाने वाले हैं।