पटना डेस्क: बिहार में उत्तर प्रदेश की तरह अब बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया गया है और सबसे बड़ी बात यह है कि अभी हाल में बीजेपी एमएलसी के घर बुलडोजर चला है जिसके बाद राजनीति गरमा गई है।
बिहार में ग्रामीणों ने प्रेमी-युगल को किया गांव से बाहर, फिर दोनों के बीच पंचायत में ही हो गई लड़ाई
बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने भी यूपी की तरह बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। सबसे बड़ी बात है कि नीतीश सरकार का यह बुलडोजर सबसे पहले बीजेपी एमएलसी के घर पर चली है।
दरअसल, गोपालगंज में प्रशासन ने बीजेपी एमएलसी राजीव कुमार सिंह के यहां बुलडोजर चला दिया। राजीव सिंह का नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के पास आलीशान मकान है। इस मकान की चहारदीवारी और गेट पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है। इसको लेकर जिला प्रशासन का कहना है कि एनएच-27 की जमीन का अतिक्रमण कर बीजेपी एमएलसी ने मकान की बाउंड्री कराई थी। इसके लिए उन्हें पहले ही नोटिस जारी किया गया था। लेकिन,नोटिस जारी होने के बाद भी अतिक्रमण हटाया नहीं गया।
बिहार: दारोगा ने गर्लफ्रेंड से थाने में रचाई शादी, पुलिसकर्मियों ने दुल्हन और दूल्हे को सजाया
वहीं, इसको लेकर भाजपा एमएलसी ने कहा, मैं खुद और बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम से मिला था। हमलोगों ने दो दिनों का वक्त मांगा था। हमारे मजदूर पहले से ही लगे हुए थे और अतिक्रमण को हटा रहा था। इसके बावजूद जिला प्रशासन के अधिकारी दो जेसीबी लेकर पहुंच गए। आनन-फानन में मकान की बाउंड्री वाल और गेट को तोड़वा दिया। जो कि गलत है अगर हमने समय मांगा था तो हमें थोड़ा समय मिलना चाहिए था।