Bihar National Highway Projects: बिहार को सड़क परिवहन मामले में कई तरह की नई सौगात मिलने वाली हैं। बिहार में कई सारे प्रोजेक्ट्स पर भी काम शुरू हो चुका है।
वहीं, बिहार की यातायात की सूरत बदल देने वाली है। बुलेट ट्रेन, मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी हब, एक्सप्रेसवे समेत कई परियोजनाओं पर लगातार कार्य जारी है। इसी क्रम में बिहार में कई नए नेशनल हाइवे भी बन रहे हैं। खास तौर पर बिहार के भागलपुर जिले से छह राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरेंगे। इसका अर्थ यह हुआ कि भागलपुर नेशनल हाईवे का जंक्शन बनता जा रहा है।
Bihar National Highway Projects: जानिए हाईवे के नाम
फिलहाल, बिहार के भागलपुर में दो एनएच गुजरते हैं, लेकिन शीघ्र ही चार अन्य एनएच भी इस जिले से गुजरने वाले हैं। पूर्वी बिहार से गुजरने वाले तमाम एनएच की सड़कें भागलपुर में आकर जुड़ रही हैं। ऐसे में इससे भागलपुर से देश के किसी भी कोने में सड़क मार्ग से आना-जाना बेहद ही आसान हो जाएगा।
भागलपुर जिला कैसे राष्ट्रीय राजमार्गों का जंक्शन बन रहा है इसको इस प्रकार समझ सकते हैं। केंद्र सरकार की दो महत्वपूर्ण सड़क भागलपुर से भी गुजर रही है। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी जारी है और बहुत जल्द ही ये सभी नेशनल हाईवे तैयार किए जाएंगे। बिहार के भागलपुर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बक्सर से भागलपुर को जोड़े जाने की योजना है। दूसरा मुंगेर के मिर्जाचौकी तक गुजरने वाली सड़क मोकामा-बेगूसराय एनएच 130 से कटकर मुंगेर पुल के रास्ते भागलपुर होकर झारखंड जाएगी।