पटना डेस्क: पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुनीश चावला, भाप्रसे, ने राजधानी पटना में चल रहे पटना मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण शनिवार को किया। उन्होने मोइनुल हक स्टेडियम के अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन और टनल बोरिंग मशीन के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया.
फिर पलटी मारने की तैयारी में नीतीश कुमार! क्या तेजस्वी का प्लान भी नहीं आ रहा काम?
आपको बता दें कि, पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में उपयोग होने वाले चार में से पहले टनल बोरिंग मशीनों (टीबीएम) “महावीर” को मोइन-उल-हक स्टेशन स्थित टनल शाफ्ट में उतारा गया है। जहां से टनल में अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के लिए खुदाई शुरू होनी है। इसी संबंध में डीएमआरसी के परियोजना निदेशक, अजय कुमार ने श्री चावला को पटना मेट्रो निर्माण कार्य के प्रगति की अद्यतन जानकारी दी। श्री चावला ने कार्य प्रगति की समीक्षा के अतिरिक्त मेट्रो निर्माण कार्य में आगे की कारवाई की जानकारी ली साथ ही मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए भी संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया।
बिहार में बहन के बेटे से शादी पर अड़ी नवविवाहिता, पति को पहचानने से किया इंकार!
वहीं, इस मौके पर बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एलटीडी के प्रबंध निदेशक, धर्मेंदर सिंह,भाप्रसे, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव, श्री सुनील कुमार यादव,भाप्रसे एवं डीएमआरसी के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे।