पटना डेस्क: बिहार से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलना काफी भारी पड़ गया है। क्योंकि गांव वालों ने प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और जबरदस्ती दोनों की शादी करा दी ।
दरअसल, पूरा मामला बिहार के जमुई जिले का है। प्रेमी ने भले ही प्रेमिका से शादी करने सात जन्म साथ रहने का वादा किया हो, लेकिन उसने शायद ही सोचा होगा कि उसकी शादी ऐसी होगी। प्रेमी प्रेमिका की जबरन शादी कराने का यह मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्रा गांव का है, जहां रात को मोबाइल की रोशनी में दोनों कि शादी करवा दी जाती है।
हालांकि, इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा कि पूजा कुमारी नाम की लड़की अपनी नानी के गांव कर्रा आई थी। इसी बीच गुरुवार की रात उसका प्रेमी रंजन कुमार पुत्र हरलावर निवासी मिठू यादव पूजा से मिलने कर्रा गांव पहुंच गया, जहां ग्रामीणों ने दोनों को चोरी छुपे मिलते पकड़ लिया उसके बाद जबरदस्ती शादी करा दी।
सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, अब शादी की जिद्द पर अड़ी दो युवतियां!
वहीं, इसके बाद गांव वालों ने मोबाइल की रोशनी में दोनों की शादी पास के पटेश्वरनाथ मंदिर में करा दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक पूजा रंजन के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रात 12 बजे दोनों को साथ देखकर गांव के कुछ लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, इस दौरान रंजन ने भागने का प्रयास किया, लेकिन गांव वालों ने उसे पकड़ लिया तड़के करीब 3 बजे उसकी शादी करा दी।