पटना डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले दिनों बिहार दौरे पर आए थे। जहां उन्होंने नालंदा की जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन की सरकार पर हमला बोला था। शाह ने खुलेआम सीएम नीतीश कुमार से लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था और बिहार में अभी जो भी हिंसा के हालात बने हुए हैं, उसका जिम्मेदार महागठबंधन की सरकार को बताया था।
IPL 2023: ड्राइवर रातों-रात बना करोड़पति, 49 रुपये लगाकर जीत गया डेढ़ करोड़, जानिए पूरा मामला
हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री वापस दिल्ली जा चुके हैं, लेकिन जेडीयू राष्ट्रिय अध्यक्ष ललन सिंह ने उनसे कई सवाल पूछते हुए हमला बोला है। शाह के लिए ललन सिंह के तरकश के तीर खत्म नहीं हो रहे हैं और उन्होंने आज एक बार फिर उनसे तीखे सवाल पूछ लिए हैं।
आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “माननीय श्री @AmitShah जी, आप देश से भ्रष्टाचार समाप्त करने का दंभ भरते हैं तो देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घोटाले पर मौन धारण क्यों किये हुए हैं ? यदि साहस है तो अपने पालतू तोतों को लगाइए, जांच कराइए और दोषी को दंड दीजिये। आपकी ज़िम्मेवारी थी लेकिन आप मौन हैं..! इस देश की न्यायपालिका को प्रणाम करता हूं, जिसने देश की जनता द्वारा निवेश की गई गाढ़ी कमाई पर संज्ञान लिया और जांच का आदेश दिया। हां, आपके पालतू तोतों को समय भी नहीं है। वे तो आपके विरोधियों को लपेटने में व्यस्त हैं, आपके नज़दीकियों के पास फटकने की उनमें हिम्मत कहां है..!
शादी की खुशियां मातम में पसरी: एक तरफ बेटी की डोली निकली तो दूसरी तरफ उठी मां की अर्थी!
बता दे, रविवार को जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बिहार में जो भी अभी हिंसा के हालात बने हैं। उसमें सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता को अकेले छोड़ दिया है। इसके अलावा अमित शाह ने यकीन दिलाया था कि अगर लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की जनता बीजेपी के सभी सांसदों को जीताती है तो वह बिहार में हिंसा करने वाले लोगों को उल्टा लटका कर रख देंगे।