Bihar Iftar Politics: बिहार में होने वाली इफ्तार पार्टी हमेशा खास होती है, क्योंकि इसके जरिए बड़ी-बड़ी सियासत हो जाती है। पिछली बार जब सीएम नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे, उसी के बाद से एनडीए की सरकार गिर गई और अब जब से चिराग पासवान आरजेडी के इफ्तार पार्टी में पहुंचे हैं। तब से नई नई खबरें सामने आने लगी हैं।
Rinku Singh IPL 2023: एडल्ट फिल्म की स्टार KENDRA LUST ने रिंकू सिंह को दिया बड़ा ऑफर!
दरअसल, पिछले दिनों जेडीयू MLC की इफ्तार पार्टी में लालकिले वाली तस्वीर के नीचे नीतीश कुमार की इफ्तार के बाद यह संदेश देने की कोशिश हुई है कि आरजेडी ने भले ही नीतीश कुमार को PM पद के लिए ना कह दिया हैकुमार की इफ्तार के बाद यह संदेश देने की कोशिश हुई है कि आरजेडी ने भले ही नीतीश कुमार को PM पद के लिए ना कह दिया है लेकिन जेडीयू उन्हें अब भी पीएम पद का उम्मीदवार मानती है। इधर नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान को भी आमंत्रित किया था। उस चिराग पासवान को जो नीतीश कुमार को फूटी आंख भी नहीं सुहाते।
Bihar Iftar Politics: जानिए नीतीश का प्लान
वहीं, चिराग पासवान ने 2020 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी को गहरा जख्म दिया था। चिराग ने हर उस सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जहां जेडीयू के कैंडिडेट थे। इसके बाद नीतीश कुमार की पार्टी बिहार की तीसरी बड़ी पार्टी बन गई। इधर चिराग पासवान भी नीतीश विरोध का चेहरा बन गए हैं। वह लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। लेकिन अब दोनों के बीच की दूरी कम होते दिख रही है।
एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इस इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान को भी आमंत्रित किया गया। कहा जा रहा है कि चिराग को भेजे आमंत्रन में एक नोट नीतीश कुमार की तरफ से लिखा गया था- ‘आप अगर आएंगे तो अच्छा लगेगा’। नीतीश का ना तेजस्वी को हां हालाकि चिराग पासवान नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंच पाए।
नई दुल्हन ने रखी अजीबोगरीब शर्त ! शादी होने तक होने वाले पति से की 6 लाख रुपए की मांग!
हालांकि, इधर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। नीतीश कुमार की तरह लालू परिवार की तरफ से भी चिराग पासवान को आमंत्रित किया गया। गौर करने वाली बात यह है कि चिराग पासवान सीएम आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में तो नहीं पहुंचे लेकिन तेजस्वी की इफ्तार पार्टी में वह शामिल हुए। इसके बाद से ही कहा जा रहा कि सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी के बहाने चिराग को अपनी तरफ करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे सीधे बीजेपी को झटका मिलेगा।


























