पटना डेस्क: बिहार से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां दो बच्चों के पिता और दो बच्चों की मां को इश्क का भूत सवार हुआ तो दोनो अपने-अपने जोड़ीदार और बच्चों को छोड़कर घर से फरार हो गए ,पर प्रेमी की पत्नी कड़क निकली और वह अपने पति एवं उसकी प्रेमिका को पुलिस के सहयोग से हवालात पहुंचा दिया .पुलिस दोनो प्रेमी-प्रेमिका को हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है.
OMG: मंडप से अचानक उतर गया दूल्हा, शादी से किया इनकार, घंटों चली पंचायत के बाद लिए सात फेरे
ये मामला मुजफ्फरपुर जिला के केदारनाथ मोड़ की है.यहां के दो बच्चों के पिता रोशन कुमार को दो बच्चों की मां के साथ फेसबुक चैटिंग के दौरान प्रेम हो गया… वह घरवाली और बाहरवाली फिल्म की तरह पत्नी और प्रेमिका से डबल इंटरटेनमेंट की योजना पर काम कर रहा था,पर एक दिन प्रेमिका रूपी दो बच्चों की मां उसके घर पर आ धमकी और उससे शादी करने की जिद करने लगी. इस दौरान प्रेमी(रोशन) की पत्नी संतोषी ने उसे घर में घुसने नहीं दिया तो तत्काल वह चली गई ,पर मोबाइल पर बातचीत के दौरान दोनो प्रेमी प्रेमिका ने घर से भागकर शादी करने का प्लान बना लिया और फिर रोशन घर से फरार हो गया और मंदिर में जाकर अपनी प्रेमिका के साथ शादी रचा ली..
इंजीनियर समझकर रचाई शादी, फिर पति निकल गया किन्नर, जानिए कैसे खुली पोल
वहीं, शादी के बाद रोशन अपने नव नवेली दुल्हन के साथ हनीमून पर कहीं जाने की तैयारी कर रहा था..इसी बीच इस शादी की जानकारी रोशन की पहले पत्नी संतोषी को लग गई और वह दल बल और पुलिस के साथ जुरन छपरा पहुंच गई,जहां दोनो छुपे हुए थे.संतोषी की शिकायत के बाद पुलिस ने रोशन और उसकी नव नेवली दुल्हन के साथ हिरासत मे ले लिया और पूरे मामले की छानबीन के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की बात कह रही है.