Bihar Hooch Tragedy: बिहार में पिछले 6 सालों से शराबबंदी कानून लागू है। लेकिन इसके बावजूद बिहार में शराब की तस्करी रुक नहीं रही है और ना ही मौत का सिलसिला थम रहा है। बिहार में एक बार फिर जहरीली शराबकांड हुआ है। बताया जा रहा है कि पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब पीने 22 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल है। हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। डीआईजी बेतिया ने बताया कि जहरीली शराब से अब तक 6 लोगों की मौत हुई है। इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Esha Gupta: व्हाइट बिकिनी और ट्रांसपेरेंट श्रग में ईशा गुप्ता ने किया टेंपरेचर हाई, देखिए हॉट अवतार
एक रिपोर्ट के अनुसार मोतिहारी सदर अस्पताल में इलाज करा रहे तुरकौलिया थाना के लक्ष्मीपुर गांव निवासी उमेश राम ने बताया कि गेहूं की कटनी के दौरान चार लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया था। चार में से तीन लोगों की मौत हो गई है।
Bihar Hooch Tragedy: पहले भी हुई है मौत
वहीं, मरने वालों में सगा भाई रामेश्वर राम भी शामिल हैं। वहीं तुरकौलिया के सेमना गांव निवासी इलाजरतशादी के मंडप पर दूल्हे ने मारा दुल्हन को थप्पड़, तमाशा देखते रह गए मेहमान और परिवार राजेश राम ने कहा कि शुक्रवार शाम में उसने शराब पीया था। कोई परेशानी नहीं है लेकिन ऐहतियात के तौर पर सदर अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। इससे पहले भी बिहार के छपरा से लेकर मोतिहारी जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी हैं।