अति पिछड़ा वर्ग के उन मेधावी छात्रों की आर्थिक मदद के लिए बिहार सरकार आगे आई है जिन्हें यूपीएससी या बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा क्लीयर करने में कामयाबी मिल गई हो। ऐसे छात्रों को छात्रवृत्ति के तौर पर 50 हजार रूपए से लेकर एक लाख रूपए तक की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी। यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा क्लीयर करने वाले छात्रों को एक लाख रूपए कि और बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा पास कर लेने वालों को पचास हजार रूपए की छात्रवृत्ति बिहार सरकार की ओर से दी जाएगी। हालांकि यह मदद केवल अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के छात्रों को ही मिल पाएगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले ईबीसी कैटगरी के उम्मीदवारों को 50 हजार रु और यूपीएससी प्री परीक्षा पास करने वाले ईबीसी श्रेणी के छात्रों को एक लाख रूपया तक देगी। बीपीएससी परीक्षा के नतीजे जारी होने वाले है। ऐसे में जो भी छात्र इस प्री परीक्षा में पास होते हैं उन्हें बिहार सरकार द्वारा सहायता राशि दी जाएगी। अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम का लाभ मिलेगा। बता दें कि यूपीएससी और बीपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले मेधावी उम्मीदवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए बिहार सरकार की तरफ से जो 50 हजार और एक लाख रूपए दिए जाएंगे उस योजना का नाम है बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना है। इस योजना के तहत केवल अति पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को ही सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को बीपीएससी की प्री परीक्षा पास करना होगा। केवल बिहार के छात्र ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। बीपीएससी प्री परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों को सबसे पहले बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को इस योजना का लाभ लेने के लिए एक फॉर्म भरना होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को कई जरूरी डॉक्यूमेंट की भी जरूरत होगी। आवेदक को मूल निवास प्रमाण पत्र, प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड या कोई अन्य), अतिपिछड़ा जाति प्रमाण पत्र और अपना बैंक डिटेल्स प्रस्तुत करना होगा। इन सब की कॉपी को डिजिटली अपलोड करना होगा।