Bihar Government School: बिहार के सरकारी स्कूलों से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शिक्षा विभाग की तरफ से एक अहम निर्णय लिया गया है और उसकी गाइडलाइन सभी स्कूलों के लिए जारी भी कर दी गई है।
दरअसल, बिहार बोर्ड के स्कूलों में जल्द ही नया सत्र प्रारंभ होने वाला है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने नि :शुल्क पुस्तक वितरण का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। इस बार स्टूडेंट के अकाउंट में किताबों को लेकर पैसा नहीं भेजा जाएगा बल्कि सीधा उन्हें किताब ही दिया जाएगा। इससे पहले शिक्षा विभाग के तरफ से राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किताब खरीदने के लिए उनके अभिभावकों के अकाउंट में पैसा भेजा जाता था।
Bihar Government School: पढ़िए पूरी ख़बर
वहीं, अब इस सत्र में शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव किया है। विभाग यह निर्णय लिया है कि इस बार बच्चों के अभिभावकों के बेड पर दो पहचान नहीं भेज कर सीधे उन्हें किताब उपलब्ध करवाई जाएगी। राज्य कार्यालय से जिला मुख्यालय को किताबें भेजी जा रही है, जहां से उसे प्रखंडों को भेजा जाएगा।
OMG: शादी के मंडप से दुल्हन को जबरदस्ती लेकर भागा प्रेमी, जानिए फिर क्या हुआ
बता दें, राज्य कार्यालय से सभी जिलों को डिमांड के हिसाब से 70% किताब की आपूर्ति की जा रही है। सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि किताबों की उपलब्धता के अनुसार ही विद्यालयों को किताब दिया जाए। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने डीईओ और डीपीओ को पत्र भेजकर 11 से 15 अप्रैल तक सभी विद्यालय में पुस्तक वितरण समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया है।