पटना डेस्क: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सीबीआई और ईडी के छापे के बाद लगातार व मीडिया से मुखातिब होकर इस बारे में बात करते हैं। पिछले दिनों विधानसभा में बात करते हुए उन्होंने ऐलान भी कर दिया कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने का कोई शौक फिलहाल नहीं है। वह सीएम नीतीश कुमार के अगुवाई में काम करके काफी खुश हैं।
इसी बीच तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। तेजस्वी ने दावा किया कि बीजेपी वाले उन्हें रेड बुल पीकर गाली देते हैं और सीएम नीतीश कुमार को भी भला बुरा कहते हैं। तेजस्वी ने कहा, बीजेपी वालों को तो कोई काम तो है नहीं, किसी की सुनना तो है नहीं, काम से कोई मतलब रहता है नहीं. दिन भर इन लोगो का काम है नीतीश जी को गाली देना, हमको गाली देना। ये लोग और रेड बुल पीकर हमको गाली दें, और एनर्जी ड्रिंक पी लें। इनके गाली देने से कुछ होने वाला है नहीं।
बिहार में शादीशुदा महिला को डिलीवरी ब्वॉय से हुआ प्यार, पति को छोड़ बॉयफ्रेंड के साथ भागी
वहीं उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के पास न कोई चाल है, ना कोई चरित्र है, ना कोई चेहरा है और ना कोई नेतृत्व है। केवल असत्य और झूठ फैलाना, समाज को तोड़ना, नफरत की राजनीति करना। तेजस्वी यादव ने शायरी पढ़ी। इसके साथ ही तेजस्वी ने यह भी ऐलान कर दिया कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने का कोई शौक नहीं है। सीएम नीतीश कुमार ने जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसे अभी पूरा करने में लगे हैं।