Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना एक बार फिर लोगों को डराना शुरू कर चुका है। लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में बिहार में 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या शनिवार को 109 से बढ़कर रविवार को 145 हो गई। अकेले पटना में 68% सक्रिय मामले हैं। पटना में 100 सक्रिय मामले हैं। अधिकारी ने कहा, ‘ज्यादातर संक्रमित लोग या तो असिम्पटोमैटिक हैं या उनमें हल्के लक्षण हैं।
Dream 11 Jackpot: IPL ने किया मालामाल! बिहार का ऑटो ड्राइवर रातों रात बना करोड़पति!
हालांकि, अभी अभी दो ही कोविड रोगी अस्पताल में भर्ती हैं – एक गया के एएनएमएमसीएच में और दूसरा पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में।’ वहीं रविवार को जांचे गए 49,369 नमूनों में से 42 नए मामले सामने आए। 42 नए मरीजों में से 14 पटना के थे, जहां पिछले 24 घंटों में 4,869 नमूनों की जांच की गई। पटना में 14 मामलों के अलावा, भागलपुर से छह, खगड़िया, मुंगेर और वैशाली से तीन-तीन और अरवल, गया, मुजफ्फरपुर, रोहतास और सीतामढ़ी से दो-दो मामले सामने आए। औरंगाबाद, बेगूसराय और पूर्वी चंपारण जिलों में रविवार को एक-एक मामला दर्ज किया गया।
Bihar Corona Update: आज होगी मॉक ड्रिल
बता दें, 42 नए पॉजिटिव में पीएमसीएच के एक डॉक्टर भी शामिल हैं। अब तक पीएमसीएच के कुल 4 डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। पीएमसीएच में इलाज करा रहे एक व्यक्ति को छोड़कर सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। सरकारी अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है। सरकार की तैयारियों को परखने के लिए 10 और 11 अप्रैल को अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगी।