पटना डेस्क: बिहार में पिछले साल भले ही सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बना ली हो और अब वह बीजेपी की सरेआम बुराई करते हैं। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी भी उन्हें समय-समय पर झटका देने से पीछे नहीं हटती है। इस बीच एक बार फिर बीजेपी द्वारा से नीतीश कुमार को तगड़ा झटका दिया गया है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी बिहार विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। भाजपा ने 5 सीटों पर हुए चुनाव में दो पर जीत हासिल किया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बीते 30 मार्च को बिहार विधान परिषद के 5 सीटों पर चुनाव कराया गया था। जिसके बाद अब इसका परिणाम घोषित हो चुका है। जिसमें भाजपा ने 2 Bihar BEd Entrance Exam 2023: बिहार में कल होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश जारीसीटों पर जीत हासिल की है। जबकि जनता दल यूनाइटेड को एक सीट का नुकसान उठाना पड़ा है। जिसके कारण परिषद में जेडीयू दूसरे नंबर की पार्टी बन चुकी है। अब भाजपा के सदस्यों की संख्या 24 हो गई है। वहीं जदयू के सदस्यों की संख्या 24 घटकर 23 हो गई है। इस प्रकार से भाजपा परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।
हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है, जब भाजपा ने जेडीयू को किसी मामले में पीछे छोड़ा है। इससे पूर्व जब सीएम नीतीश कुमार एनडीए में शामिल थे और उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था, तब भी बीजेपी बड़ी पार्टी बन गई थी और जेडीयू को काफी सीटों पर नुकसान झेलना पड़ा था। उस समय कहा जा रहा था कि जेडीयू को नुकसान सिर्फ चिराग पासवान की वजह से झेलना पड़ा है लेकिन अब विधान परिषद में बीजेपी अपनी प्रतिद्वंद्वी जेडीयू से आगे निकल गई है।