दरभंगा : दरभंगा में दो दिवसीय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के अंतिम दिन भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि जब 2014 में लोकसभा का चुनाव होने वाला था उस समय यूपी में भाजपा के केवल 10 सांसद थे लेकिन वहां की जनता ने नरेंद्र मोदी पर विश्वास करके 75 तक पहुंचा दिया। उसके बाद यूपी विधानसभा में भी जनता ने मोदी जी पर विश्वास करके भाजपा को वोट दिए। जनता के भरोसे को कायम रखने के लिए आज यूपी में गुजरात मॉडल पर तेजी से विकास की गंगा बह रही हैं। श्री मौर्या ने बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात की चर्चा करते हुए कहा कि 1990 से लेकर 2005 तक लालू जी के नेतृत्व में जो सरकार थी उस काले कार्यकाल को भुलाया नहीं जा सकता है। लेकिन 2005 में भाजपा के साथ गठबंधन कर नीतीश ने जब सरकार बनाई तो बीजेपी से गठबंधन के कारण बिहार का विकास हो रहा था। लेकिन नीतीश जी ने धोखा देकर पुनः बिहार को पीछे धकेलने का काम किया है। आज पुनः एकबार फिर बिहार में जंगलराज लौट चुका है। लोग देर शाम कहीं निकलना नहीं चाहते हैं। यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि हर घर नल का जल केंद्र सरकार की योजना है जो पूरे देश में चल रही हैं। लेकिन बिहार में नीतीश कुमार इस योजना में अपना स्टीकर लगाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। यदि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं होती तो कोरोना जैसी बीमारी का स्वदेशी वैक्सीन न बन पाता न आमजन तक मुफ्त में पहुंच पाता। हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन पहले उन्हें मौका नहीं दिया जाता था लेकिन नरेंद्र मोदी ने अपने प्रतिभा को मौका दिया और कोरोना का स्वदेशी वैक्सीन भारत में तैयार हुआ।(मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धोखा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धोखा)
प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रमुख रानी भरती ने किया झंडातोलन,
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि 2024 की लोकसभा चुनाव में बिहार और यूपी से 120 सीट जितने है और केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनानी है।बिहार में नाटकीय ढंग से शराबबंदी कानून लागू किया गया है। शराबबंदी सिर्फ कागज पर सफल नहीं होगा। आज बिहार की जो हालात है वह चिंता का विषय है। बिहार के युवराज ने चुनाव से पूर्व सत्ता में आने पर 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था। लेकिन सरकार में आते ही युवाओं के ऊपर लाठीचार्ज किया जा रहा है। केशव प्रसाद मौर्या ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में केंद्र प्रायोजित गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लटकाने का कार्य किया जा रहा है। गरीबों के लिए नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में एम्स का घोषणा किया। जिसके बाद करीब 13 करोड़ से घोषित जमीन के समतलीकरण के लिए मिट्टी भराई का कार्य हुआ। लेकिन अब नीतीश कुमार एम्स की जगह बदलने की बात करते है। यह साजिश सिर्फ केंद्र की गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लटकाने के लिए की जा रही है।