Bihar Budget: बिहार में जहां एक तरफ सियासी उथलपुथल मची हुई है। वहीं दूसरी तरफ राज्य का बजट सत्र शुरू होने वाला है, जिसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि इस बार बिहार को क्या सौगात मिलेगी।
बिहार की लड़की के साथ निर्भया जैसी वारदात, गैं’गरेप के बाद प्राईवेट पार्ट..
एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होगा। जिसे लेकर तमाम पार्टियों ने तैयारी कर ली है। बजट सत्र से इस बार नेताओं से लेकर आम आदमी को काफी उम्मीद है। खासतौर पर किसान और मिडिल क्लास परिवार के लोगों को बजट कैसे प्रभावित करेगा यह जानना काफी महत्वपूर्ण हैं। आम आदमी के लिए सरकार क्या खास ला रही है, यह भी वह जानना चाहते हैं।
Bihar Budget: किसानों ने लगाई उम्मीद
बता दे, इस बार का बजट सेशन काफी खास है। क्योंकि अगस्त महीने में नई सरकार बनने के बाद यह पहला लंबा सत्र होगा। जिसमें भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में बैठेगी और जेडीयू सहित राजद और सात दलों वाली महागठबंधन की सरकार एक तरफ बैठकर विपक्ष के सवालों का जवाब देगी। ऐसे में इस बार जो बजट आएगा उसको लेकर हंगामा होना तय माना जा रहा है। जहां सरकार अपने बजट को सभी के लिए फायदेमंद बताएगी तो विपक्ष में बैठी बीजेपी उन बजट का अपगुण बताएगी।
Tejashwi Yadav: मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर भड़के तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश पर भी दिया बड़ा बयान
हालांकि, आम जनता को उम्मीद है कि इस बार के बजट में उनके लिए कोई बड़ी घोषणा हो सकती है। ऐसे में किसान भी सरकार से काफी उम्मीद लगा कर बैठे हुए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सरकार उनके लिए क्या घोषणा करती है।