पटना डेस्क: बिहार में एक बार फिर पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। यहां एक युवक की उसके जीजा ने जबरन अपनी बहन से शादी करा दी। युवक अपने बहनोई के घर अपनी शादी का कार्ड देने गया था।
बिहार के इन शिक्षकों का कटेगा वेतन, जानिए शिक्षा विभाग का नया आदेश!
इस दौरान विरोध करने पर आरोपितों ने दो राउंड फायरिंग भी की और युवक और उसके साथियों की बुरी तरह पिटाई कर दी। महज 11 दिन बाद युवक की शादी होनी थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। इधर, उक्त घटना के बाद पूरे गांव में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
शादी के मंडप में लाल जोड़े में सजी दुल्हन दूल्हे का करती रही इंतजार, नहीं आई बारात
एक रिपोर्ट के अनुसार पटना के मसौढ़ी स्थित गौरीचक थाना के छठूचक गांव निवासी अरुण कुमार के पुत्र राहुल कुमार की शादी 29 मई को धनरुआ के पभेड़ी में होनी थी। वह चेन्नई में नौकरी करता है और दो दिन पूर्व ही शादी के लिए छुट्टी लेकर घर पहुंचा था। सोमवार की शाम राहुल अपने चचेरे भाई सूरज कुमार और अपने दोस्त दीपक के साथ एक कार से शादी का कार्ड देने धनरुआ थाना के चकजोहरा गांव स्थित अपनी चचेरी बहन के ससुराल पहुंचा। आरोप है कि युवक के बहनोई पंकज कुमार ने राहुल को अपने घर के एक कमरे में बंद कर दिया और उसके दोनों साथियों को एक अन्य कमरे में बंद कर दिया।